रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी) : हिमाचल प्रदेश स्टेट बिजली बोर्ड लिमिटेड विद्युत उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि पूह/काजा से 22 के.वी. फीडरों पर विद्युत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं सुधार के कार्य किए जाने हैं जिसके लिए पूह से समधू तक विभिन्न स्थानों पर इस लाईन पर अतिरिक्त खंभो/ढांचों को प्रदान किया जाना है। अत: इस कार्य के लिए 31 अगस्त 2017 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को प्रात: 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पूह-काजा फीडर पर पूरी तरह से शटडाउन रहेगा, जिस कारण हंगरंग और स्पीति घाटी में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
स्टेट बिजली बोर्ड लिमिटेड ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।