घुमारवीं(सुभाष कुमार गौतम): घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा देन के लिए मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम की विशेष बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर राजेश धर्माणी ने कहा कि इस बस के चलने से जिला के लोगों को चंडीगढ़ जाने की समस्या आ रही थी, इसलिए इस बस को विशेष तौर से चलाया गया है।इस बस सेवा की लोगों ने पिछले लम्बे समय से मांग की थी और अब इस बस सेवा के शुरू होने से इलाके की जनता को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बस जाहू, देहरा, बंम, सलाओं, भराडी, घुमारवीं, बिलासपुर से जाएगी तथा लोगों को आने जाने की अच्छी सुविधा मुहैया होगी। इस मौके पर परिवहन विभाग के आर.एम. पवन कुमार व कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply