उदयपुर से त्रिलोकीनाथ की दूरी हुई कम, पढ़िए क्यों?

केलांग (एमबीएम न्यूज़ ): विधायक रवि ठाकुर ने रविवार को उदयपुर के निकट चिनाब नदी पर लगभग छह करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टील ट्रस पुल का उदघाटन किया। इस पुल के निर्माण से त्रिलोकीनाथ, लोबर और अन्य गांव सीधे उदयपुर से जुड़ जाएंगे। इससे त्रिलोकीनाथ से उदयपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी।
    रवि ठाकुर ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। इनके अलावा त्रिलोकीनाथ में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी तथा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इस पुल के लिए बजट का प्रावधान किया और इसका निर्माण कार्य पूरा किया।
     इस अवसर पर एसडीएम सुनील वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *