संगड़ाह(एमबीएम न्यूज़ ): वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह में चल रही खंड स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में 400 व 600 मीटर दौड़ में रजाना स्कूल के छात्र सागर प्रथम स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में उच्च पाठशाला डुगीं के सचिन व अंशुल द्वितीय स्थान पर रहे तथा 600 मीटर दौड़ में भी क्रमशः डुंगी स्कूल के यही दोनों छात्र द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
योगासन प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह प्रथम, उच्च पाठशाला डुंगी द्वितीय तथा वीपीएम के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार को उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं सीपीएस लोक निर्माण विनय कुमार ने किया था। प्रतियोगिता में शिक्षा खंड संगड़ाह के 24 विद्यालयों के 280 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
संगड़ाह ब्लॉक की छात्राओं की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता कल सोमवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता की प्रभारी गीता चौहान व शारीरिक शिक्षक संघ संगड़ाह के अध्यक्ष अजय शर्मा के अनुसार शनिवार को क्षेत्र में भारी बारिश के चलते मैदान में होने वाली आउटडोर खेल-कूद प्रतियोगिताएं सांय करीब तीन बजे शुरू हो पाई, हालांकि इस दौरान इंडोर कार्यक्रम चलते रहे।
Leave a Reply