शिमला (एमबीएम न्यूज) : उपनगर ढली में वन्य जीव अभ्यारण के कार्यालय में शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मी मृत पाया गया। उसकी पहचान विद्या रत्न (56) पुत्र रामदत निवासी गांव ददाहू जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। विद्या रत्न बीती रात यहां डयूटी पर था।
शुक्रवार सुबह जैसे ही कार्यालय के कर्मचारी पहुंचे और दरवाजा खोला गया तो बतौर चौकीदार व गेटकीपर तैनात विद्या रत्न कार्यालय के कमरे के कोने में मृत पाया गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Leave a Reply