शिमला (एमबीएम न्यूज): चौपाल में प्राचीन शिरगुल किला मंदिर से भगवान शिरगुल की सैंकड़ों साल पुरानी अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हुई हैं। मूर्तियां बेशकीमती हैं। इसकी कीमत करोड़ों में भी हो सकती है। वारदात को रात 2 बजे के आसपास अंजाम दिया गया।
पुलिस को मंदिर की सीसी फुटेज मिल गई है, इसमें चार नकाबपोश चोरी करते नजर आ रहे हैं। यह भी जानकारी मिली है कि चोर मंदिर में रखे शंख भी ले गए हैं।
एसपी सौम्या सांबशिवन ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सीसी फुटेज मिली है। जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर में रखे गए चांदी के छत्र व कैश को चोरी नहीं किया है।
Leave a Reply