वन रक्षकों की लिखित परीक्षा 13 अगस्त को, परीक्षा में मोबाइल केलकुलेटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : वनमंडलाधिकारी ने बताया कि वन वृत्त हमीरपुर के अंतर्गत अनुबंध के आधार पर वन रक्षकों की लिखित परीक्षा 13 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से 12:15 बजे तक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर अणु में आयोजित की जाएगी।  इस संबंध में शारीरिक दक्षता परीक्षण में उत्तीर्ण 629 अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड वन विभाग की वेबसाइट   अपलोड कर दिए गए हैं तथा 4 ऑफलाइन गृह रक्षक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड दे दिए गए हैं।

          उन्होंने सभी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वह अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। जिन अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेज दिए गए हैं। अगर उन्हें 10 अगस्त तक एडमिट कार्ड कार्ड प्राप्त नहीं होते हैं तो वह अरण्यपाल वनवृत हमीरपुर के कार्यालय में दूरभाष 223217 पर संपर्क कर सकते हैं। अरण्यपाल अनिल जोशी ने बताया कि सभी अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे तक परीक्षा हाल में पहुंचना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी अपने साथ विभाग द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्रए वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि व काला या नीला पेन साथ लाएं।  परीक्षा हाल में मोबाइल केलकुलेटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं अतरू इस प्रकार की सामग्री साथ न लायें।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *