मंत्री पर आरोप लगाकर टिकट लेना चाहते हैं भाजपा नेता, आश्रय शर्मा का भाजपा नेताओ पर पलटवार

मंडी (वी.कुमार) : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा ने भाजपा नेता नरेंद्र गुलेरिया द्वारा सदर के विकास को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मंडी से जारी बयान में आश्रय शर्मा ने कहा कि आजकल सदर से भाजपा नेताओं में एक ट्रैंड चल पड़ा है कि अगर टिकट के लिए दावेदारी जतानी है तो फिर सदर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा पर अनाप-शनाप आरोप लगा दो। आश्रय शर्मा ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता पूरी तरह से सजग है और उन्हें पता है कि सदर में जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस पार्टी की सरकारों, पंडित सुखराम और कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा की देन है।

        उन्होंने कहा कि राजाओं के राज अब जा चुके हैं और सदर की जनता सिर्फ विकास के नाम पर वोट देती है। उन्होंने कहा कि सदर में मौजूदा समय में कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने 200 करोड़ से भी अधिक के विकास कार्य करवाए हैं और यह विकास कार्य भाजपा के टिकट के चाहवानों को दिखाई नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें टिकट के लिए अपनी राजनीति चमकाने की पड़ी हुई है। आश्रय शर्मा ने कहा कि सदर में जो विकास हुए हैं उनकी लंबी सूची उनके पास मौजूद है और यदि किसी भाजपा नेता को यह सूची देखनी और पढऩी हो तो वह उनसे आकर संपर्क कर सकते हैं।

      आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी शहर में दो शापिंग कॉम्पलेक्स और पार्किंग प्रस्तावित हैं और इनकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह फाइलें शिमला में हैं और जैसे ही इन्हें मंजूरी मिलेगी तो फिर यह कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा मंडी शहर में सुकोडी पुल के पास 500 करोड़ की लागत से नए पार्किंग स्थल के निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है जिसे मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही विक्टोरिया पुल के साथ जो नया पुल बन रहा है वहां पर भी 100 गाडिय़ों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। आश्रय शर्मा ने भाजपा नेताओं को सलाह दी है कि वह तथ्यों पर आधारित बयानबाजी करें न कि जनता को गुमराह करें।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *