लाहौल स्पीति (एमबीएम न्यूज) : निर्वाचन क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले मे एक जुलाई से 31 जुलाई तक पहली बार बनने वाले मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए छुटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज करवाने विशेषकर 18 से 21 वर्ष के आयु वर्ग युवा पात्र नागरिकों के लिए विशेष अभियान आरम्भ किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि इस अवधि के दौरान बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु पात्र नागरिकों को प्रेरित तथा सुविधा प्रदान करेंगे।
उन्होेने बताया कि इस प्रयोजनार्थ विशेष अभियान दिवस 09 जुलाई व 23 जुलाई को प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवेदकों से आवेदन/ आक्षेप प्राप्त किये जायेगे। उन्होंने बताया कि 03 जुलाई व 17 जुलाई से समस्त शिक्षण संस्थानों में युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सहभागिता निभाने हेतु प्रौत्साहित एवं पंजीकृत करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त नागरिको से विशेषकर युवाओं स्थानीय राजनैतिक दलों, महिला मंडलों, युवक मंडलों से अपील की है कि सुद्ढ़ लोेक तंत्र के लिए अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु विशेषकर 18 से 21 आयु वर्ग जिनका नाम मतदाता सूची मे अभी तक दर्ज नही करवाया है 09 जुलाई व 23 जुलाई को आयोजित होने वाले अभियान से लाभ उठाए तथा छुटे हुए पात्र युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे दर्ज करवाने मे अपना सहयोग दें और अगामी विधानसभा निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Leave a Reply