मोदी की रैली, खुले में शौच करते कार्यकर्ता की तस्वीर वायरल, स्वच्छता अभियान पर उठाए जा रहे सवाल

शिमला (एमबीएम न्यूज): देश के ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब ने भाजपा को नई ऊर्जा दे दी है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो प्रधानमंत्री के संपूर्ण स्वच्छ भारत अभियान के विजन आड़े आ रही हैं। दरअसल पाठकों ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को कुछ ऐसी तस्वीरें उपलब्ध करवाई हैं, जिसमें रैली में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता रैली स्थल के नजदीक ही खुले में शौच करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस मामले में पूरी बीजेपी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन कार्यकर्ताओं की सोच सामने आई है, जो इस बात से ही परिचित नहीं हैं कि देश के प्रधानमंत्री संपूर्ण स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा को एक संदेश जरूर मिल गया है कि रैली में कार्यकर्ताओं को लाने से पहले उन्हें इस बात का पाठ भी पढ़ाना होगा कि खुले में शौच न करें। साथ ही पार्टी को  भी अपने स्तर पर रैली स्थल के नजदीक अस्थाई शौचालय बनाने होंगे।

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *