मंडी मास्टर्ज में एंट्री के लिए 142 फुटबाल खिलाडियों ने दिया ट्रायल

मंडी (वी कुमार) : हिमाचल प्रदेश में दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के द्वारा पहली बार हिमाचल फुटबाल लीग का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसके मैच धर्मशाला में आयोजित किए जाएगें। हिमाचल फुटबाल लीग में प्रदेश की 8 प्रोफेशनल टीमें भाग लेंगी और लीग को जीतने वाली टीम को पठानिया मंडी मास्टर्स के एमडी हेमराज पठानिया ने ढेड लाख का अलग से ईनाम देने की घोषणा भी की है। इस इवेंट के लिए प्रदेश के सभी जिलों में फुटबाल टीमों के लिए खिलाडियों के ट्रायल का सिलसिला जारी है जिसके तहत मंडी और सुन्दरनगर में फुटबाल के खिलाडियों के ट्रायल लिए गए। मंडी जिला में फुटबाल की टीम के ट्रायल में लगभग 142 फुटबाल खिलाडियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंडी में दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप से अमन अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल फुटबाल लीग में हिस्सा लेने के लिए यहां के खिलाडियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। अमन ने बताया कि चयनित टीमें धर्मशाला में हिमाचल फुटबाल लीग के खिताब के लिए आपस में भिडेगी और यह रोमांच से भरा रहेगा। उन्होने कहा कि दिव्य हिमाचल इस आयोजन को लेकर कई बडे कार्पोरेटस और फुटबाल क्लब के सम्पर्क में है जिससे फुटबाल लीग में भाग लेने वाले खिलाडियों को भविष्य में भी अच्छे अवसर मिलने की उम्मीद है। पठानिया मास्टर्स मंडी फुटबाल टीम के एमडी हेमराज पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि जो खिलाडी मैदान में अपना पसीना बहाते हैं वही आगे जाकर एक मजबूत नागरिक बन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकते हैं। मंडी की टीम के एमडी हेमराज पठानिया ने हिमाचल फुटबाल टीम के खिताब की विजेता टीम को अपनी तरफ से ढेड लाख रूपए देने का ऐलान भी किया है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *