हमीरपुर (एमबीएम न्यूज): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 10 पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षा की समय सारिणी जारी की है। सुपरवाइजर (568) व एलटी (569) की छंटनी परीक्षा 21 मई को हरेक जिला मुख्यालय में क्रमश: प्रात:कालीन व संध्याकालीन सत्र में होंगी। शास्त्री (572) की परीक्षा का आयोजन 28 मई को हमीरपुर, शिमला, मंडी, व धर्मशाला में होगा। इसी तरह इन्हीं स्थानों पर सुपरवाइजर (561) की परीक्षा संध्याकालीन सत्र में होगी। पंप ऑपरेटर (537) व आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट (567) की परीक्षा का आयोजन हरेक जिला मुख्यालय में 9 जून को क्रमश: प्रात:कालीन व संध्याकालीन सत्र में होगा। ड्राइंग मास्टर (570) व पीईटी (571) की छंटनी परीक्षा तमाम जिला मुख्यालयों में क्रमश: प्रात:कालीन व संध्याकालीन सत्रों में ली जाएगी। सीनियर लैब टैक्नीशियन (550) की परीक्षा हमीरपुर में 26 जून को प्रात:कालीन सत्र में होगी, जबकि लैब असीस्टेंट (551) की परीक्षा इसी दिन संध्याकालीन सत्र में होगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी।
कर्मचारी चयन आयोग ने 10 पदों की छंटनी परीक्षा के लिए जारी की है समय सारिणी…
by
Tags:
Leave a Reply