हमीरपुर(एमबीएम न्यूज): उत्तर भारत के सुप्रसिद्व सिद्व पीठ बाबा बालकनाथ की नगरी दयोटसिद्व में चैत्र मास नवरात्र मेलों के दूसरे दिन श्रद्वालुओं द्वारा 6 लाख 55 हजार 135 रूपए चढावा चढा । इसमें से 4 लाख 50 हजार 784 रुपए की नक्दी चढ़ावे के रूप में जबकि 2 लाख 4 हजार 351 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए ।
जानकारी मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने बताया कि नकदी के अतिरिक्त श्रद्वालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा के रूप में 10 यूएसए डालर तथा 40 कनाडा डालर बाबा पौणाहारी जी के चरणों में भेंटस्वरूप चढ़ाए गए।
Leave a Reply