नाहन(एमबीएम न्यूज):भारती किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश इकाई ने स्वतंत्रता सैनानी और किसान यूनियन के प्रमुख सलाहकार रहे जगमोहन रमौल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। यूनियन अध्यक्ष एसएस गिल की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई और दिंवगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
एसएस गिल ने कहा कि उनके निधन से रिक्त हुए स्थान की भरपाई नहीं हो पाएगी। उनका जीवन निस्वार्थ, ईमानदार और एक कठोर प्रशासक का रहा है। वे सभी को अपने जीवन से एक संदेश देकर गए हैं। जिसपर चलकर सभी को एक अच्छे नागरिक बनने की कोशिश करनी चाहिए। उधर, आम आदमी पार्टी ने भी जगमोहन रमौल के निधन पर दुख जाहिर किया है।
पूर्व संयोजक रामराज परमार ने कहा कि स्वर्गीय रमौल शेर ए सिरमौर, जिन्होंने प्रत्येक पद की गरिमा को समझते हुए अपने कार्य को निष्ठा, ईमानदारी व कठिन परिश्रम से निभाया। उनके समकालीन लोग आज भी नाहन नगर पालिका में उनकी दी सेवाओं को उदाहरण मानते हैं।
Leave a Reply