हमीरपुर:व्यक्ति से मिली 23.7 ग्राम चरस।

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज):हमीरपुर पुलिस ने गुरूवार शाम को एक व्यक्ति से 23.7 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस सदर थाना के सह-निरीक्षक पवन कुमार थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ व सवारी गाड़ी सरकारी गशत व सुराग बरारी मादक द्रब्य हेतु मुकाम अमरोह चौक से थोड़ा आगे रंगस की तरफ मौजुद थे।

    तभी एक थ्री ब्हीलर न. एच पी 67.2943 रंगस की तरफ से हमीरपुर की तरफ को आ रहा था । थ्री ब्हीलर का चालक पुलिस पार्टी को देखकर थ्री ब्हीलर को कुछ दूरी पर सड़क के किनारे खड़ा करके खुद थ्री ब्हीलर से नीचे उतरकर तेज.2 कदमो से रंगस की तरफ को जाने लगा ।

    शक होने पर उसके नजदीक जाकर उसका नाम व पता पूछा तो पूछने पर चालक ने अपना नाम मोहम्मद वादशाह पुत्र मोहम्मद शाहजाद गाँव अम्वेटा पीर त. नकुड़ जिला सहारनपुर यूपी बतलाया। पुलिस को शंका होने पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो मोहम्मद वादशाह द्वारा पहनी हुई पैंट की दाहिनी जेब से एक अखवार के कागज की पुडिय़ा में 23.7 ग्राम चरस बरामद हुई । पुलिस ने मोहम्मद वादशाह को गिरफ्तार करके न्यायलय में पेश किया ।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *