हमीरपुर:रोगी कल्याण समिति ने पारित किया बजट।

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज):स्थानीय रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति का वर्ष 2017-18 का 39 लाख 9 हजार 374 रुपए का अनुमानित आय का बजट

प्रस्तुत किया गया । चर्चा के बाद उसे पारित कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम अमित मैहरा ने की। जिसमें तहसीलदार अनिल मनकोटिया,बीएमओ डा0 अशोक कौशल, मेडिकल आॅफिसर डा0 बी एस राणा,जिला परिषद के वाईस चेयरमैंन चौधरी चंदू लाल,बीडीसी चेयरमैंन सुनील बिट्टू,मेडिकल स्टोर के प्रभारी रमण मनकोटिया, समाज सेवी होशियार सिंह पराशर सहित विभिन्न विभागों के  प्रतिनिधि भी शामिल थे।

    समिति के सचिव डा0 अशोक कौशल ने बताया कि रोगी कल्याण समिति को वर्ष 2017-2018 में 39 लाख 9 हजार 374 अनुमानित आए होगी। लैब चार्जिज से 4 लाख,एक्स रे चार्जिज से एक लाख,डैंटल सैक्षन से 50 हजार,मेडिकल एगजामिनेशन से 80 हजार,वचत राशि के ब्याज से 50 हजार,जेएसएसके से एक लाख 80 हजार,अल्ट्रा साऊंड से 50 हजार, ग्रांट इंन ऐड से अढाई लाख रुपए होगी ।

    जबकि लैब पर 4 लाख,एक्से अल्ट्रा साऊँड व ईसीजी पर डेढ लाख,डैंटल सैक्षन पर 50 हजार,फरनीचर आदि पर 80 हजार, बॉयो मेडिकल की डिस्पोजल पर 50 हजार,टीडीएस रिपेयर पर 20 हजार, कार्यालय खर्च दो लाख, रोगी कल्याण स्टाफ सैलरी पर 5 लाख 50 हजार रुपए मरीजों की डाइट पर 50 हजार,दवाईयां आदि पर 80 हजार इक्यूपमैंट पर 50 हजार,अस्पताल भवन की रिपेयर आदि पर 4 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *