हिमाचली बेटे ऋषि धवन ने बनाई IPL – 2017 में जगह, नाईट राइडर्स ने 55 लाख में खरीदा।

मंडी (वी कुमार) : आईपीएल के सीजन-10 के खिलाडियों की नीलामी शुरू हो चुकी है। इस सीजन में हिमाचली बेटा ऋषि धवन नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा बनेगा। ऑल राउंडर ऋषि धवन को  नाईट राइडर्स ने 55लाख की में खरीदा है। आईपीएल में धवन ने तीसरी बार जगह बनाई है। इससे पूर्व हिमाचली बेटा मुंबई इंडियस और किंग्स इलैवन पंजाब की तरफ से खेल चुका है। ऋषि धवन के आईपीएल में चयन से जिला में ख़ुशी की लहर है।
       सोमवार को दिन भर उनके पैतृक घर में बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। हालांकि धवन की पूर्व में दो बार के मुकाबले कम बोली लगी है, बावजूद इसके धवन अपने चयन से बेहद रोमांचित हैं। बातचीत के दौरान धवन ने बताया कि बतौर ऑलराउंडर अपना बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। धवन ने किंग्स इलैवन पंजाब वर्ष 2008 में पहला मैच खेला है। इसके उपरांत धवन वर्ष 2013 में मुंबई इंडियस की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं। इसके अलावा ऋषि धवन भारतीय क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
      उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का शुरुआत 19 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। जबकि 20-20 मैच की शुरुआत 18 जून 2016 को भारत-जिम्बाब्बे श्रृंखला के लिए की थी। उन्होंने बताया कि आईपीएल में चयनित होने की सूचना उन्हें सुबह के दौरान मिली। उसके उपरांत धवन ने पूरी जानकारी टीवी चैैनल से प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *