मुख्यमंत्री ने रखी आईटीआई सराहां के भवन की आधारशिला।

नाहन (एमबीएम न्यूज़) : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सिरमौर जिला में अपने तीन दिवसीय दौरे पर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां से विकासात्मक परियोजनाओं
के शिलान्यासों का आरम्भ किया। उन्होंने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सराहां के भवन की आधारशिला रखी।
      वीरभद्र सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सराहां के निर्माणाधीन भवन का भी जायजा लिया और कहा कि निर्माण कार्य के लिए 17 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दे दी गई है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का निर्माण कार्य उपयुक्त भूमि न मिलने के कारण लम्बित पड़ा था। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं शिक्षा की वर्तमान जरूरतों को भलीभांति पूरा करेंगी और दोनों संस्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करेंगे।
      उन्होंने दोनों संस्थानों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने 7 करोड़ रुपये की लागत से वर्तमान में निर्मित किए जा रहे सराहां अस्पताल के भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने इस कार्य के लिए अतिरिक्त निधि प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
       मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय नाहन के भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसका निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सराहां तथा नाहन में लोगों की शिकायतें भी सुनी।
        इसके पश्चात, वीरभद्र सिंह ने निहोग में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से संबंधित विधायक के कारण क्षेत्र की अनदेखी हुई है, जिन्होंने कभी भी विकासात्मक परियोजनओं को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने संकेत दिया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस से जिस भी उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा, वह यहां की मिट्टी से जुड़ा नेता होगा।
       उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र की भलाई के लिए आगामी चुनावों में कांग्रेस नेता को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लोगों ने गत विधानसभा चुनावों में ऐसे व्यक्ति को चुना, जो नाहन से संबंध नहीं रखता और जिस कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक इस बात की डींगे हांकते हैं कि वह पैसे के दम पर यहां पर है।
      मेरा मानना है कि सिरमौर के लोगों को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि उस समय नाहन के लोगों को मौजूदा विधायक द्वारा प्रलोभन दिया गया और बाद में उन्होेंने क्षेत्र के विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया।
      मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड गंगू राम मुसाफिर, हिमफैड के अध्यक्ष अजय बहापुर, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय सोलंकी, जिला परिषद के अध्यक्ष दलीप चौहान भी अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *