नाहन (एमबीएम न्यूज) : सोमवार देर दोपहर सीएम वीरभद्र सिंह का अढ़ाई दिवसीय सिरमौर प्रवास शुरू हुआ। प्रेमनगर से चलकर नाहन विधानसभा क्षेत्र के निहोग में सीएम को बोलने का मौका मिला। बोले, अब भी हैरान हूं कि नाहनवासियों ने कैसे डॉ. राजीव बिंदल को चुनाव जितवा दिया। कहा, कांग्रेस हर हाल में नाहन के धरतीपुत्र को ही टिकट देगी। पैराशूट से उतर कर कोई भी प्रत्याशी नहीं लाया जाएगा।
सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में चाहे जो भी हुआ हो, लेकिन अब लोगों को पिछली गलती की पुनरावृति नहीं करनी चाहिए। सीएम ने कहा कि सिरमौर उनके लिए कोई नया नहीं है। वह हर गांव में गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सहयोग करने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि सिरमौरवासियों को प्रलोभन नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने कहा कि अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से भाजपा ने लोगों को ठग लिया। साथ ही झूठे प्रलोभन भी दिए। देर शाम मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सर्किट हाऊस पहुंच गए, जहां मिलने वालों का तांता लगा हुआ था।