नाहन (एमबीएम न्यूज): ऑल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन में कोच दीपक शर्मा बतौर कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। लगभग दो दर्जन राज्यों से समर्थन मिलने के बाद शर्मा का निर्वाचन हुआ है। उपलब्धि बड़ी इस वजह से मानी जा सकती है, क्योंकि कई दशकों में ऐसा पहले नहीं हुआ।
कोच दीपक शर्मा का इस पद पर निर्वाचन का फैसला बीती देर शाम देश की राजधानी में हुआ, जहां पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल को अध्यक्ष चुना गया। फैडरेशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के अलावा समूचे देश से 9 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाते हैं। इसके लिए गोपनीय मतदान की प्रक्रिया को अपनाया जाता है। जिसका नतीजा सार्वजनिक नहीं किया जाता।
1997 में शिक्षा विभाग में बतौर फुटबॉल कोच अपना कैरियर शुरू करने वाले दीपक शर्मा ने स्कूली शिक्षा के दौरान ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग करने से पहले दीपक, शहर के निजी स्कूल में सात साल तक सेवाएं दे चुके हैं।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कोच दीपक शर्मा ने कहा कि इस वक्त उनकी तैनाती ऊना में है, जहां एक फुटबॉल ग्राऊंड का निर्माण चल रहा है। शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर में आयोजित हो रही संतोष ट्राफी भी प्रदेश के लिए गौरव की बात है। अपनी नियुक्ति के बाद फौरन ही शर्मा आज सुबह पंजाब के होशियारपुर पहुंच गए, जहां संतोष ट्राफी का चयन चल रहा है।
Leave a Reply